Bigg Boss के अगले सीजन में सलमान खान नहीं करेंगे अकेले होस्ट, जानिये
टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने हर सीजन से नया धमाल मचाता है। शो के आगामी सीजन ‘बिग बॉस 15’ भी जल्द शुरू होने वाला है। फैन्स की बेसब्री को देखते हुए शो के मेकर्स ने इसकी रफ्तार तेज कर दी है। इसी बीच ‘बिग बॉस 15’ को लेकर नई जानकारी सामने आई है। शो का हर अपडेट देने वाला ट्विटर हैंडल ‘द खबरी’ के ट्वीट के अनुसार, ‘बिग बॉस 15’ को सलमान खान के अवाला कोई और भी होस्ट करता हुआ नजर आने वाला है।
‘बिग बॉस 15’ को लेकर ‘द खबरी’ ने दो ट्वीट किए हैं। पहले ट्वीट में लिखा गया है कि, “बिग बॉस 15 अगस्त में वूट ऐप पर शुरू हो जाएगा। शो में कॉमनर्स कंटेस्टेंट बनकर आएंगे और उस दौरान एक और होस्ट होगा।” वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, “बिग बॉस 15 अपने पहले छह हफ्तों को ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा, जहां दर्शक वोट देंगे और तय करेंगे कि बीबी 15 के घर में कौन रहेगा, केवल 6-7 कॉमनर्स ही बिग बॉस के घर में प्रवेश कर पाएंगे। डिजिटल प्रसारण के पूरा होने के बाद शो कलर्स पर आएगा।” इस ट्वीट पर भरोसा करें तो इस बार दर्शकों को एक और होस्ट मिल सकता है।