आखिर ऐसा क्या हुआ की इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाया DRS सिस्टम पर बड़ा सवाल

मोहाली। गेल के धुआंधार शतक की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने कल खेले गये मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से पटखनी दी। लेकिन पूरे मैच के दौरान एक पल ऐसा भी आया जिसके बाद एक बार फिर बहस छिड़ गयी है कि डीआरएस के नियमों की समीक्षा हो और इसको फुल प्रूफ बनाया जाए।

DRS system

दरअसल पंजाब की टीम बल्लेबाजी के लिये उतरी ही थी। तभी मैच के दूसरे ओवर में पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को गेंद डाली। जो की राहुल के पैड से टकराई इस पर भुवनेश्वर कुमार ने एलबी डब्लू की अपील की, जिस पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

यह भी पढ़ें:- 2जी मामला : दिल्ली उच्च न्यायालय ने एस्सार-लूप के संरक्षकों को भेजा नोटिस

राहुल ने तुरंत डीआरएस का इस्तेमाल किया। रीव्यू देखने पर राहुल नॉट आउट साबित हुए और अंपायर को अपना डिसीजन बदलना पड़ा। केएल राहुल क्रीज पर ही बने रहे।

जिस गेंद पर भुवनेश्वर ने अपील की थी वो पैड पर लगने के बाद बाउंड्री के बाहर चली गई थी। इसलिए राहुल के आउट होने कि स्थिति में वो गेंद डेड ही थी।

लेकिन राहुल तो नॉट आउट थे। थर्ड अंपायर ने फैसला बदला था। ऐसे में उसे चौका माना जाना चाहिए था।

इस पर जानेमाने कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक ट्वीट करके अपनी नाराजगी ज़ाहिर की। उन्होंने डीआरएस पर सवालिया निशान लगते हुए ट्वीट किया, “पंजाब ने एक बाउंड्री खोई। डीआरएस के इशू पर ध्यान दिया जाना ज़रूरी है। आउट दिया, रेफर हुआ, निर्णय वापस हुआ। ऐसे में आप चौका कैसे खो सकते हो? ये वर्ल्ड कप फाइनल का लास्ट बॉल भी हो सकता था।”

इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 178 रन पर रोककर 15 रन से मैच जीत लिया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV