
रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। बुधवार की देर रात समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक के पुत्र जिला पंचायत सदस्य संजय बाल्मीकि उर्फ शीबू की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी।
सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधायक शब्बीर अहमद बाल्मीकि के पुत्र संजय बाल्मीकि उर्फ शीबू की बुधवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी।
संजय बहराइच के वार्ड नम्बर 36 से जिला पंचायत सदस्य थे गोली लगने की जानकारी होने पर परिजनों ने घायल अवस्था मे संजय बाल्मीकि को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
आपको बता दें कि बाल्मीकि परिवार बहराइच की राजनीति में विशेष स्थान रखता है मृतक संजय के पिता शब्बीर अहमद बाल्मीकि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते है वो बहराइच की चरदा विधान सभा से चार बार विधायक रह चुके हैं और पिछले दो लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी रहे हैं।
मृतक संजय के एक भाई नदीम ‘मन्ना ‘ अभी जिला पंचायत बहराइच के अध्यक्ष है और एक भाई आजम जिला पंचायत सदस्य और बहन इरम पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं जहां एक तरफ इस मौत से मृतक के पूरे परिवार में कोहराम मच गया है वहीं संजय को जानने वाले लोग इस घटना से सदमे में हैं।
योगी राज में भू-माफिया का आतंक, पत्रकार को जिंदा जलाने का प्रयास, सुनाई आपबीती
संजय को गोली कैसे लगी इसके स्पष्ट कारणों का पता अभी तक नही चल सका है लेकिन परिवार के लोगों को अंदेशा है कि अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ करते समय ये हादसा हुआ हो सकता है फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।