चित्रकूट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, मृत डॉक्टर के तबादले का आया आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

यूपी के चित्रकूट में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने एक जिला अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. दीपेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके तबादले का आदेश उनके घर पहुंचा है। जहां डॉ. दीपेंद्र सिंह को चित्रकूट से प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय कर दिया, इस तबादले से परिवार के लोगों में आक्रोश है।

आपको बता दे कि, डॉ. दीपेंद्र सिंह की पत्नी डॉ. आभा सिंह की तैनाती प्रयागराज में है, दीपेंद्र मूलत: कानपुर जनपद के घाटमपुर के रहने वाले थे लेकिन उनकी तैनाती चित्रकूट में थी।

लीवर की बीमारी से परेशान थे इसलिए वह चाहते थे कि उनका ट्रांसफर प्रयागराज हो जाए तो वह पत्नी और परिवार के साथ रहकर बेहतर इलाज करा लेते। इस मामले में जिला अस्पताल के CMS सुधीर शर्मा का कहना है कि शासन से जो डॉक्टर दीपेंद्र सिंह का स्थानंतरण हुआ है

डॉक्टर की मौत की खबर शासन के संज्ञान में नहीं थी । यहां तक कि उनके परिवार वालों ने विभाग को भी इसकी जानकारी नहीं दी है. वह 5 महीनों से अनुपस्थित चल रहे थे ।

डॉ. दीपेंद्र सिंह अपने परिवार वालों की निगरानी में ड्यूटी के साथ-साथ अपना उपचार करा सकें, इसके लिए वह अफसरों की परिक्रमा कर रहे थे, लेकिन चिट्ठियों की फाइलें मोटी होती गईं, पत्थरदिल व्यवस्था के आगे उनको जूझने और इंतजार करने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो सका।

LIVE TV