इन सामान के दामों पर बजट का बड़ा असर, जानें क्या हुआ सस्ता और महंगा

आम बजटनई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में केंद्र सरकार ने हर वर्ग की जनता के लिए कुछ न कुछ ख़ास तोहफा दिया है। ख़ास बात ये है कि वस्तु और सेवाकर यानि GST लागू होने के बाद ये देश का पहला आम बजट है। इस बजट में वित्तमंत्री ने लोकलुभावन योजनाओं से दूरी बनाई है और कुछ मजबूत फैसलों के सहारे बैलेंस बनाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : बजट सुनते-सुनते गडकरी को आ गई नींद

आम बजट 2018 के पेश होने के बाद कुछ चीजें सस्ती हुई हैं तो वहीँ कुछ सामान के दामों में बढ़त हुई है। आइए जानते हैं उनके बारे में…

बजट से ये सामान हुए महंगे

बजट 2018 में इलेक्ट्रोनिक सामानों पर कस्टबम ड्यूटी 5 प्रतिशत बढाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है। जबकि पहले यह 15 प्रतिशत ही था। इसके चलते इलेक्ट्रोनिक्स के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

स्मार्टफोन महंगा

टीबी महंगा

लैपटॉप महंगा

फूड प्रोसेसिंग महंगा

यह भी पढ़ें : बजट 2018 : लोकसभा में वित्तमंत्री ने पेश किया आम बजट, पढ़िए… सारी बातें

बजट से ये सामान हुए सस्ते

काजू सस्ता

सिल्वर फॉयल

पीओसी मशीनें

फिंगर स्कैनर

देश में तैयार हीरे

सौर बैटरी

LIVE TV