बड़े बाल रखना पड़ा भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

संजय आर्या
हरिद्वार। बड़े बाल रखना एक स्कूली बच्चों को इस कदर महंगा पड़ा कि स्कूल में शिक्षिका ने उनके बाल काट दिए। जिसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंच न केवल जमकर हंगामा किया बल्कि तोड़फोड़ भी की इस मामले में कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने देर रात स्कूल की प्रिंसिपल सहित 4 शिक्षिकाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामल हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित दून पब्लिक स्कूल का है। जहां दसवीं में पढ़ने वाले कुछ छात्रों को शिक्षिका ने बाल कटवाने को कहा था लेकिन आज जब वह बाल कटवाकर नहीं पहुंचे तो आरोप है कि स्कूल में प्रधानाचार्य की मौजूदगी में शिक्षिका ने उसके बाल काट दिए।

बड़े बाल

लेकिन पीड़ित छात्र की माता का कहना है कि बाल कटवाने को लेकर स्कूल ने पहले कोई वार्निंग नहीं दी और आज जब बेटा स्कूल गया तो उसके साथ मारपीट कर बाल काट दिए गए। पूर्व में भी इस तरह की स्कूल में घटना हो चुकी है। जिसकी शिकायत किसी पीड़िता द्वारा नहीं की गई थी, लेकिन आज तो हद ही हो गयी जिसमे प्राचार्य सहित चार शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा कराया है।

बिग बी ने जन्मदिन मनाने से किया इंकार, फैंस में मचा हाहाकार

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां बच्चों का शोषण हो रहा है कभी भी ये बड़े बवाल में तबदील हो सकता है। वहीँ एसपी सिटी ममता वोहरा का कहना है कि एक ही बच्चे के बाल काटने की शिकायत मिली शिकायत के अधार पर मुकदमा कायम कर लिया गया है। यदि मारपीट और अन्य बच्चों के बाल काटने का मामला प्रकाश में आता है तो उसपर भी करवाई की जाएगी।

स्कूल में हुई इस घटना से परिजनों में जहां आक्रोश है तो वहीँ बच्चों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन अहम सवाल यह है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है।

नहीं खत्‍म हो रहा इत्‍तेफाक के पोस्‍टर रिलीज का सिलसिला

LIVE TV