
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक और नीरव मोदी महाघोटाला लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। जहां एक ओर इस घोटाले के मुख्य कारण को छानने में राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े अधिकारी जुटे हुए हैं। वहीं इसका बाजार पर भी गहरा असर हुआ है। बताते चले कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों को इस घोटाले की वजह से तगड़ा झटका लगा है।
त्रिपुरा चुनाव : चार बजे तक 75 प्रतिशत मतदान, चुनावी जीत को लेकर माकपा और भाजपा के अलग-अलग दावे
खबरों के मुताबिक़ म्यूचुअल फंड में निवेश करने वालों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी है। एसआईपी के जरिए एमएफ कंपनियों की अलग-अलग स्कीम में निवेश करने वाले निवेशकों के करीब 800 करोड़ रुपये से अधिक की रकम डूब चुकी है।
महाघोटाला उजागर होने के बाद से पीएनबी के शेयर में काफी गिरावट देखने को मिली है। इस वजह से निवेशकों को पहले से ही 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।
म्यूचुअल फंड स्कीम सीधे तौर पर शेयर बाजार से लिंक होती हैं। इसलिए इन स्कीम में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
वहीं दूसरी सबसे बड़ी वजह यह है कि देश में चल रही करीब 117 म्यूचुअल फंड ने पीएनबी में अपना पैसा लगा रखा है। सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफसी, बिड़ला सन लाइफ, डीएसपी ब्लैकरॉक और कोटक महिन्द्रा को हुआ है।
‘मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भाजपा ज्यादा मजबूत हुई’
देश की टॉप 5 एमएफ स्कीम में पीएनबी ने 1722 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है। जिन स्कीम में बैंक ने निवेश कर रखा है, उसमें 728 करोड़ रुपये एचडीएफसी प्रूडेंस फंड में, 409 करोड़ रुपये एचडीएफसी इक्विटी फंड में, रिलायंस टैक्स सेवर फंड में 262 करोड़ रुपये, एचडीएफसी 200 फंड में 182 करोड़ रुपये और फ्रैंकलिन इंडिया फंड में 141 करोड़ रुपये लगाए हैं।
इस घोटाले के कारण पीएनबी के शेयरों में गुरुवार को 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को भी इसके शेयर 8 फीसदी गिरे थे।
इस तरह पिछले दो दिनों में बैंक के शेयरधारकों को 8000 करोड़ की चपत लगी है। यह बैंक के सालाना लाभ का छह गुना है।
वहीं नीरव मोदी के पार्टनर मेहुल चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
इस वजह से कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 140 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा पीसी ज्वेलर्स और त्रिभुवनदास भीमजी झावेरी के शेयर भी क्रमश: पांच और दो फीसदी से ज्यादा की कमी के साथ बंद हुए।
जिस तेजी से शुक्रवार को बाजार खुला वो 12 बजे के करीब 112 अंक गिर गया। सेंसेक्स 34184 पर कारोबार करते हुए देखा गया। वहीं, निफ्टी में 35.20 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 10510 पर कारोबार करते हुए देखा गया।
#PNBScam : न भाजपा, न ही कांग्रेस, सारे खेल में नोटबंदी का हाथ
खबरों की माने तो पीएनबी समेत उन कंपनियों और बैंकों के शेयरों में गिरावट देखी गई, जिनके तार सीधे-सीधे इस घोटाले से जुड़े हुए हैं। इनमें सिंडिकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, देना बैंक और गीतांजलि जेम्स शामिल हैं।
इसके अलावा लक्ष्मी विलास बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एसआरएस ज्वेलरी लिमिटेड और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
बता दें 11500 करोड़ की चपत लगाने वाले नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मोर्चा खोल रखा है। देशभर में मोदी के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
सीबीआई ने PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है। एजेंसियों ने नीरव मोदी को पड़ने के लिए बिलकुल नई योजना बनाई है। दुनिया भर के एयरपोर्ट को नोटिस दिया जा चुका है। अगर नीरव कहीं जाने की कोशिश करेगा तो भारतीय एजेंसियों को इसका पता चल जाएगा।
देखें वीडियो :-