गजब! विभाग को चकमा देकर कंडक्टरों ने पार किए हजारों, दो ने तो हद ही कर दी

रिपोर्ट- अनिल सनवाल

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवहन निगम में विषेष श्रेणी की यात्राओं में हुई गड़बड़ी की गाज अल्मोड़ा जिले के 37 परिचालकों पर गिरी है। परिचालकों की लापरवाही मानते हुए निगम ने उनसे वसूली भी कर ली है। निगम मुख्यालय के आदेश पर 2 परिचालकों को निकाल दिया गया है।

उत्तराखंड परिवहन

उत्तराखंड परिवहन में हुआ खेल

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मान्यता प्राप्त पत्रकार, सीनियर सीटीजन आदि को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। जनवरी 2018 से मार्च 2018 तक अल्मोड़ा में 236 सांसद, 10 विधायक और 6 पूर्व विधायकों को फ्री यात्रा करना दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें : हत्या के इंतजार में गुजार दिए दो साल, मुहूर्त देख कर छलनी किया सीना

सांसदों की बस से यात्रा करना निगम को संदेहास्पद लगा था। जिसके बाद इस गड़बड़ी के लिए निगम मुख्यालय ने जिले के 37 परिचालकों को जिम्मेदार मानते हुए उनसे 23,103 रुपये की वसूली की है। इस मामले में दो परिचालकों को ज्यादा दोषी मानते हुए निकाल दिया गया है।

इसकी विभागीय जांच की जा रही है। जिसके लिए निगम मुख्यालय से आई टीम जांच कर रही है।

LIVE TV