लग्जरी टास्क के बाद बिग बॉस के घर में दम तोड़ती नजर आई दोस्ती

लग्जरी टास्क मुंबई : बिग बॉस 11 के लग्जरी टास्क ‘द कुशन फैक्‍ट्री’ के खत्म होने के बाद इस घर में कई रिश्ते दम तोड़ते हुए नजर आए. इस टास्क के बाद दो जिगरी दोस्तों में दरार पड़ती नजर आई. इस टास्क में विकास गुप्ता और प्रियांक शर्मा भी अलग-अलग टीमों से खेलते नजर आए. वहीं आखिर में हिना खान भी शिल्पा शिंदे के खिलाफ हो गईं.

लग्जरी टास्क विकास और बेनाफ्सा ने अपने नाम किया. इस टास्‍क के अनुसार, घरवालों को ऑर्डर के मुताबिक कुशन बनाने थे. घरवाले अपनी टीम बदल सकते थे. हिना ने शिल्‍पा को विकास की तिजोरी से पैसे चुराने की सलाह दी. शिल्‍पा ने मौका देखकर पैसे चुरा लिए.

इसके बाद दोनों की टीम ने कोई भी आर्डर कम्पलीट नहीं किया. टास्‍क के दौरान कई बार विकास और शिल्‍पा का जबरदस्त झगड़ा हुआ. टास्क खत्म होने के बाद बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा, आकाश के बर्ताव के बारे में बात करती नजर आईं.

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: किस की डिमांड पर किया इंकार, हो गया आलिया का ब्रेकअप

शुरुआत से ही आकाश और पुनीश की गहरी दोस्‍ती देखने को मिली थी और कई मौकों पर दोनों एकदूसरे का साथ देते दिखे थे. लेकिन इस दोस्ती में भी आखिर दरार पड़

घर की लाइट बुझ जाने के बाद बंदिगी, पुनीश से कहती नजर आईं कि आकाश उनका इस्‍तेमाल कर रहा है. वह सिर्फ अपना फायदा देख रहा है और वह कभी भी उसके साथ खड़ा नहीं रहेगा. वहीं पुनीश ने भी बंदिगी की बातें सुनने के बाद फैसला ले लिया कि वो आकाश से दोस्‍ती तोड़ देंगे.

आकाश ने भी पुनीश को अकेले में कहा कि वो बंदिगी को पसंद नहीं करते.

LIVE TV