प्यार में बदली विकास और शिल्पा की दोस्ती, अब बिग बॉस के घर में होगी शादी

विकास और शिल्पा मुंबई : कंट्रोवर्सल शो बिग बॉस में अब दो दुश्मन विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे एक होने वाले हैं. इस शादियों के सीजन में विकास और शिल्पा की भी शादी होने वाली है. विकास और शिल्पा बिग बॉस के घर में ही शादी के अटूट बंधन में बधेंगे.

बिग बॉस का घर ऐसी जगह है, जहां रिश्ते बदलते देर नहीं लगती है. पलभर में दुश्मनी और दोस्ती हो जाती है. ऐसा ही कुछ शिल्पा और विकास के साथ हुआ. घर के बाहर की दोस्ती रिश्ते में बदलते देर नहीं लगी. बिग बॉस के घर में एंट्री करते ही दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया, जिसने घर में काफी विकराल रूप ले लिया. उसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई. अब ये नौबत आ गई है कि दोनों शादी करने वाले हैं.

बाकी कंटेस्टेंट को लगता है कि ये दोनों का सोचा समझा प्लान था. दोनों के बारे में घर के बाकी लोग अक्सर गॉसिप करते हैं. उनका मानना है कि यह सिर्फ गेम के लिए है.

खबरों के मुताबिक, दोनों के बीच शादी बिग बॉस के घर में होने वाले ‘कार्य’ का एक हिस्सा है. विकास के एक करीबी ने कहा है कि बिग बॉस के घर में एक ऐसा टास्क किया जाएगा, जिसमें विकास और शिल्पा की शादी जाएगी. घर के बाकी सदस्य अलग-अलग पक्षों में बांट दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : VIDEO : पुनीश और बंदगी के प्यार को लगी नजर, लव बर्ड ने किया ब्रेकअप

हम इस बात की पुष्टि नहीं करते कि बिग बॉस के घर में ऐसा कोई टास्क होगा. लेकिन अगर ऐसा होगा तो काफी इंटरेस्टिंग होगा.

इन दिनों बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. इसके चलते घर में भूचाल आना बाकी है.

 

LIVE TV