
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने चिनहट में सदर तहसील में तैनात लेखपाल आनंद श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। जहां एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल आनंद श्रीवास्तव के पास से 10 हजार रुपये की रिश्वत के साथ 1.24 लाख की नकदी भी बरामद कर पुलिस को सुपुर्द कर केस दर्ज कराया है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्रा की टीम ने टैपिंग शुरू की और रिश्वत की रकम देने के बहाने लेखपाल को बुलाया। लेखपाल कार से एल्डिको तिराहे के पास पहुंचा, जहां एंटीकरप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
प्रभारी निरीक्षक चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, मूलरूप से अयोध्या का रहने वाला लेखपाल आनंद श्रीवास्तव कमता में परिवार सहित रहता है। जांच की जा रही है।
मिली 1.24 लाख नकदी
पुलिस के मुताबिक, लेखपाल के पास से 1.24 लाख नकदी भी मिली है, लेकिन वह इसके बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। इसके अलावा कार की तलाशी में लेखपाल व उसके परिजनों की चार पासबुक मिली हैं। इनमें हाल के दिनों में 80-90 लाख रुपये के लेनदेन का ब्योरा है। पुलिस टीम लेखपाल के बैंक खातों की डिटेल खंगाल रही है।