अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता समेत 3 के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए कौन है 2 अन्य आरोपी

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही शाइस्ता परवीन समेत 3 आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। इन तीन लोगों में शाइस्ता परवीन के साथ ही गुड्डू मुस्लिम और साबिर भी शामिल है। माना जा रहा है कि कार्रवाई के बाद तीनों के देश छोड़कर जाने पर रोक लग गई है।


माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही फरार है। शाइस्ता पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। गुड्डू मुस्लिम और साबिर दोनों पर हत्याकांड को अंजाम देने में शूटरों का साथ देने का आरोप है। इन आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ में जुटी हुई है। गुड्डू मुस्लिम की तलाश में मप्र, मुंबई, उड़ीसा आदि राज्यों में दबिश दी जा रही है।


शाइस्ता, साबिर और गुड्डू मुस्लिम की तलाश में कई जिलों की खाक छानी जा रही है। आरोपियों का कोई भी सुराग अभी तक हासिल नहीं हो सका है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी देश छोड़कर बाहर जा सकते हैं। इसके चलते ही कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इसको लेकर रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इसके बाद ही कार्रवाई हुई है।