लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, करानी पड़ गई इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट पक्षी से टकरा गई। इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। दरअसल, लखनऊ से कोलकाता जा रही एयर एशिया की फ्लाइट पक्षी से टकरा गई। इसके बाद पायलट ने बड़ी ही सूझबूझ से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की। बताया जा रहा है कि एयर एशिया की लखनऊ-कोलकाता उड़ान के लिए विमान जैसे ही रनवे पर आगे बढ़ा उसके दूसरे इंजन से पक्षी टकरा गया। ऐसे में पायलट ने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोका। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी।

यात्रियों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। फिलहाल यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, विमान में 180 यात्री सवार थे। एयरलाइन ने यात्रियों को परिसर में बिठाकर उन्हें चाय नाश्ता कराया और दूसरे विमान से भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद यात्रियों को राहत मिली। विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो और फोटो भी शेयर किए हैं।

LIVE TV