बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे : केशव मौर्य

राजनीति का अखाड़ालखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीएचयू मामले पर राजनीतिक पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) पं. मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित सरस्वती का मंदिर है, जिसे राजनीतिक अखाड़ा बनाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि बीएचयू को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे।

यह भी पढ़ें:- विधायक के प्रतिनिधि की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन करेगा ब्राह्मण समाज

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बीएचयू जो सरस्वती मंदिर के नाम से दुनिया में जाना जाता है, उप्र की प्रतिष्ठा है।

उन्होंने कहा, “राजनीतिक दल के तमाम साथियों से कहना चाहता हूं। बहुत मुद्दे हैं, भाजपा हर मुद्दे पर बहस करने के लिए तैयार है। शिक्षा के इस मंदिर को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं। जो गलती हुई, उसकी जांच कर कार्रवाई हो रही है।”

यह भी पढ़ें:-कानून सख्त: अब जहरीली शराब से मौत पर मृत्यु दंड की सजा, नया अध्यादेश मंजूर

क्या था पूरा मामला

बीएचयू परिसर में एक छात्रा के साथ हुई छेड़खानी पर शिकायत करने के बाद भी सुरक्षाकर्मी द्वारा उसकी मदद न किए जाने के बाद वहां की तमाम छात्राओं ने अपनी सुरक्षा की मांग के साथ-साथ कुछ अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV