BHU VC का NSUI AU Unit के छात्रों नेताओं ने फूंका पुतला, CHS ई-लॉटरी सिस्टेम पर उठाया सवाल

दिलीप कुमार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) द्वारा संचालित सीएचएस (Central Hindu School) में कक्षा 6th और 9th में ई लॉटरी से दाखिला देने वाले फैसले के खिलाफ़ चौतरफा विरोध हो रहा है। मंगलवार यानी आज बीएचयू द्वारा लिए गए इस फैसले के खिलाफ NSUI इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के छात्रनेताओं ने छात्रसंघ भवन पर BHU कुलपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया।


छात्रसंघ भवन पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आजय पांडे बागी ने BHU द्वारा प्रवेश परीक्षा को निरस्त करने के फैसले पर नारजागी जताते हुए पूछा कि आख़िर BHU प्रशासन CHS में प्रवेश देने के लिए ई लॉटरी सिस्टम लागू कर प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभा को क्यों खत्म करना चाहता है ? उन्होंने BHU प्रशासन से ई-लॉटरी व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान अजय पांडे बागी समेत एनएसयूआई छात्र नेताओं ने BHU के VC का पुतला दहन कर BHU प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।


आपको बता दें कि सीएचएस में प्रवेश के लिए लागू ई-लॉटरी व्यवस्था के विरोध में 4 अप्रैल सोमवार को परिसर में अखिल विद्यार्थियों पिरषद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया वहीं परिसर के बाहर पूर्वांचल अभिभावक संघ के बैनर तले अभिभावकों ने भी लॉटरी और मेरिट से दाखिले के फैसले के विरोध में सीएचएस ब्वायज स्कूल के मेन गेट पर धरना देकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा था।


गौरतलब है कि सीएचएस में पहले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले की व्यवस्था थी लेकिन दो साल से कोरोना संक्रमण की वजह से ही ई लॉटरी और मेरिट से प्रवेश लिया जा रहा है। यही नियम इस सत्र में भी जारी है, जिसका चौतरफा विरोध हो रहा है।

LIVE TV