Movie Review: बॉलीवुड की ‘भूमि’ पर दमदार है संजू बाबा का कमबैक

भूमिफिल्म–  भूमि

रेटिंग– 3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   2 घंटा 10 मिनट

स्टार कास्ट– संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी, शरद केलकर, सिद्धांत गुप्‍ता, शेखर सुमन

डायरेक्टर–  ओमंग कुमार

प्रोड्यूसर– ओमंग कुमार, भूषण कुमार

म्यूजिक– सचिन-जिगर

कहानी–  फिल्‍म की कहानी बाप-बेटी अरुण और भूमि (संजय दत्‍त और अदिति) के रिश्‍ते की मजबूती और दोस्‍ती को दर्शाती है। अरुण की आगरा में जूते की दुकान है।  पेशे से वह जूता बनाने वाला होता है। पत्‍नी के देहांत के बाद से ही वह अपनी बेटी भूमि का पिता, उसकी मां, दोस्‍त और गुरू सबकुछ होता है।

भूमि और उसके पिता के बीच की बॉन्‍डिंग काफी मजबूत होती है। भूमि एक रोज अपनी सहेली की शादी में जाती है। वहां उसकी मुलाकात नीरज (सिद्धांत गुप्‍ता) से होती है। उसे नीरज उसे प्‍यार हो जाता है। दोनों की शादी तय हो जाती है।

सबकुछ सही चल ही रहा होता है हि शादी से एक दिन पहले सबकी जिंदगी में तूफान आ जाता है। शादी से एक दिन पहले भूमि का गैंग रेप हो जाता है। धौला (शरद केलकर) और उसके तीन आदमी मिलकर भूमि का रेप कर देते हैं।

इसके बाद से सबकुछ बदल जाता हैं। हर कोई भूमि के कैरेक्‍टर पर सवाल उठाने लगता है। यहां से न्‍याय की गुहार शुरू होती है। बाप बेटी अपने हक के लिए अवाज उठाते हैं और बदला लेने की ठानते हैं।

यह भी पढ़ें: करणी सेना करेगी ‘पद्मावती’ की स्क्रीनिंग का विरोध

एक्टिंग– फिल्म के सभी किरदारों ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। हर एक किरदार पर्दे पर उभर कर आया है। लंबे समय बाद संजय दत्‍त की वापसी दमदार रही है। उनकी एक्‍टिंग कहीं से भी कमजोर नहीं है। उनकी एक्‍टिंग फिल्म का सबसे मजबूत हिस्‍सा है। अदिति ने भी उम्‍दा एक्‍टिंग की हैं। शरद और सिद्धांत की एक्‍टिंग भी सराहनीय है।

यह भी पढ़ें: ‘हेट स्टोरी 4’ में ये एक्ट्रेास आएंगी नजर, शुरू हुई शूटिंग

डायरेक्शन–  फिल्म का डायरेक्शन बहुत अच्‍छा है। कहानी में भले ही कुछ खास नया पन नहीं है लेकिन इसे बहुत ही अच्‍छे से दर्शाया गया है। सिनेमेटोग्राफी, कैमरा एंगल जबरदस्‍त है। लोकेशन भी बहुत अच्‍छा है। भूमि की स्क्रिप्‍ट सॉलिड है।

म्यूजिक– फिल्‍म का म्‍यूजिक बहुत अच्‍छा है। फिल्‍म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। फिल्‍म के सभी गाने कहानी के मुताबिक और

देखें या नहीं–   संजय दत्‍त की दमदार वापसी और बाप बेटी की प्यारी सी बॉन्‍डिंग देखने के लिए सिनेमाघर जा सकते हैं।

LIVE TV