नए साल से पहले ये भोजपुरी फिल्म करेगी धमाका

भोजपुरी फिल्मपटना: पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘भईल तोहरा से प्यार आई लव यू’ 29 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में भोजपुरिया संस्कार और समाज का बेजोड़ संयोजन देखने को मिलेगा।

‘भईल तोहरा से प्यार आई लव यू’ के निर्माता धर्मेंद्र मौर्या ने कहा कि वास्तव में इस फिल्म का निर्माण हर वर्ग को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने दावा किया कि फिल्म लोगों को खूब पसंद आएगी।

उन्होंने बताया, “इस फिल्म का निर्देशक शाद ने किया, जो दुर्भाग्य से इस दुनिया में अब नहीं हैं। शाद ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की। यह फिल्म उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, इसलिए दर्शक एक बार इसे पूरे परिवार के साथ जरूर देखें।”

यह भी पढ़ें : एडल्‍ट साइट पर छाए अनुपम खेर, को-स्‍टार्स देख रहे वीडियो

फिल्म के अभिनेता विनय आनंद ने कहा कि फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसे प्रेम करने की सजा समाज से बहिष्कृत होकर चुकानी पड़ती है। उसके बाद लड़की के साथ जो होता है, वह काफी दिलचस्प है।

LIVE TV