एडल्‍ट साइट पर छाए अनुपम खेर, को-स्‍टार्स देख रहे वीडियो

एडल्‍ट साइट पर अनुपम खेरमुंबई। अनुपम खेर अबतक 500 से ज्‍यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। सभी फिल्‍म में उनकी एक्‍टिंग की सराहना हुई है। आम दर्शक हो या मूवी क्रिटिक कोई भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। अबतक हर कोई पर्दे और टीवी स्‍क्रीन में अनुपम खेर की फिल्मों को एंजॉय करते रहे हैं। लेकिन अब वही लोग एडल्‍ट साइट पर अनुपम खेर के वायरल वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं।

इन दिनों अनुपम खेर एडल्‍ट साइट पर छा गए हैं। ये कोई अफवाह नहीं है खुद अनुपम के साथ  फिल्म में काम कर चुके उनके को-स्‍टार कुमैल नान्जियानी ने इस बात की पुष्‍टि की है। कुमैल ने भी एडल्ट साइट पर अनुपम के वायरल वीडियो के जमकर मजे लिए हैं।

यह भी पढ़ें:  #अलविदा2017 : इन गानों की री-एंट्री ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल

कुमैल ने सोशल मीडिया पर बकायदा ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। हाल ही में ‘द बिग सिक’ रिलीज हुई है। अनुपम की यह फिल्म वैसे तो अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है। लेकिन कुछ अनजान लोगों ने इसे एडल्‍ट साइट पर अपलोग कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  ‘दासदेव’ की रिलीज डेट आउट, मॉडर्न पारो से होगी पहचान

एडल्‍ट साइट पर अनुपम का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह उनकी खुद की फिल्‍म ‘द बिग सिक’ है। हालांकि साइट से इसे हटाने की काफी कोशिश की जा रही है लेकिन लोग इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं।

फिल्म ‘द बिग सिक’ में अनुपम खेर और पाकिस्तानी एक्टर/कॉमेडियन कुमैल नान्जियानी लीड रोल में हैं।

 

LIVE TV