
मुंबई. टीवी धारावाहिक ‘नजर’ में डायन का किरदार निभा रहीं भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मोनालिसा ने कहा कि वह लंबे समय से टीवी पर नकारात्मक किरदार निभाने का मौका मिलने का इंतजार कर रही थीं। यह पूछे जाने पर कि वह डायन का किरदार निभाने के लिए क्यों राजी हुईं?
मोनालिसा ने कहा, “इस सीरियल का विषय मुझे बहुत रोमांचक लगा, जो अलौकिक प्राणियों के बारे में बात करता है और यह दर्शाता है कि हमारे जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।”
उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी इस तरह के शो में काम नहीं किया है और एक अभिनेत्री के रूप में मैं ऐसे प्रोजेक्ट से जुड़ने में खुशी महसूस करूंगी।”
‘बिग बॉस 10’ का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा का वास्तविक नाम अंतरा विश्वास है।
उन्होंने कहा, “इस सीरियल में मेरा किरदार एक डायन का है और इससे पहले मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया। मैं बहुत दिनों से नकारात्मक किरदार निभाना चाहती थी और ‘नजर’ ने मुझे यह मौका दिया। इसके लिए शुक्रिया।”
ये भी पढ़े:-‘बत्ती गुल मीटर चालू’ मुख्यधारा की फिल्म है : शाहिद
मोनालिसा ने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 10 में टॉप 6 की हॉट कंटेस्टेंट में भी अपने जलवे बिखेरे में पीछे नहीं हटी थी. शो बिग बॉस में ही मोनालिसा ने भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी. उनकी शादी बिग बॉस हाउस में ही हुई थी और नेशनल टीवी पर इसका टेलीकास्ट हुआ था।
मोनालिसा ने साल 2008 में फिल्म भोले शंकर से भोजपुरी सिनेमा जगत में अपना पहला कदम रखा था। भोजपुरी में फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा जाना माना नाम हैं।