

आज यानी 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा कृषि कानूनों के आंदोलन को मजबूती देने के लिए सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर अब दिखाई देने लगा है। 40 किसान संगठनों द्वारा सुबह 06 बजे से शाम 04 बजे तक भारत बंद का पालन किया जाएगा। किसान द्वारा उठाए गए कदम के समर्थन में कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल सामने आएं हैं।
किसानों द्वारा बुलाए भारत बंद के एलान का समर्थन करते हुए कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी से जुड़े संगठनों को भारत बंद में हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश में अपना स्थान बनाने में जुटी आम आदमी पार्टी ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ वाम दलों भाकपा, माकपा, आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी किसान द्वारा उठाए गए इस फैसले का समर्थन किया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को गाजीपुर बॉर्डर को जमा किसानों ने ब्लॉक कर दिया है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके चलते ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा पेरिफेरल ,हापुड़ चुंगी, यूपी गेट गाजीपुर बॉर्डर सहित कई मुख्य मार्गो और चौराहों पर रूट डायवर्ट किया गया गया है। इसके अलावा हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसानों ने रेलवे सेवा बाधित कर दी है।