Bhai Dooj 2021: अगर भाई है दूर तो इस विधि से करें पूजा, ज्योतिष के अनुसार जानें खास उपाय

भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का पर्व भाई दूज (Bhai Dooj 2021) कार्तिक शुक्ल की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। इस साल ये तिथि 6 नवंबर को पड़ रही है। ये त्योहार भाई के लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाकर अन्न ग्रहण करती हैं। मान्यता ये भी है कि इस दिन कोई बहन अगर भाई के लिए ये व्रत रखती है। तो अकाल मृत्यु नहीं होती। ऐसे में अगर किसी बहन का भाई दूर है और वह घर नहीं आ सकता तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि ज्योतिष में इसे लेकर कुछ खास नियम है। जिन्हें अपनाकर आप भाई दूज का पर्व मना सकती है। आइए जानें केसे…

Bhai Dooj 2021: भाई दूज कल है, जानें तिलक करने शुभ मुहूर्त, पूजा सामग्री व  पूजा विधि - bhai dooj 2021 date significance tilak time rituals shuh  muhurat puja vidhi rules all

पूजा विधि

बहनें इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर, पूजा स्थल या फिर जहां आपको पूजा करनी हो उस स्थान को साफ कर लें। आपके जितने भी भाई हैं, जो आपसे दूर हैं उतने ही बाजार से गोले लेकर आएं। एक चौकी पर उन गोलों को भाई मानकर पीले रंग के वस्त्र पर स्थापित करें। गोलों को स्थापित करने के बाद चौकी पर अष्टदल कमल बनाएं। अगर ऐसा नहीं कर सकती हैं, तो गुलाब के फूल लेकर उस चावल रखें और उस पर गोले को स्थापित कर लें। इसके बाद गंगाजल मिश्रित जल रख लें और गोले को गंगाजल मिश्रित जल से स्नान कराएं और उस पर रोली और चावल से तिलक करके फूल चढ़ाएं।

Bhai Dooj 2021 Date & Time: इस दिन मनाया जाएगा भाई दूज का पावन त्योहार,  जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त और कथा - Bhai dooj date time the holy  festival of

इसके बाद उस गोले को मिठाई का भोग लगाएं। फिर जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद उन गोलों की आरती उतारें और उन्हें पीले रंग के कपड़े से ढक दें। इसके बाद उन गोलों को शाम तक उसी चौकी पर ही रहने दें और यमराज से अपने भाई की लंबी उम्र कामना करे। अगले दिन उन गोलों को पूजा स्थान से उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लें और अगर भाई के पास भेज सकती हों तो भाई के पास भेज दें।

LIVE TV