“Bhagyavidhata” की इस अभिनेत्री ने कर ली गुपचुप शादी, वायरल फोटो ने फैंस को चौंकाया

शादी के इस मौसम में टीवी के कई एक्टर-एक्ट्रेस सात फेरे ले ले रहे हैं। हाल ही में 38 साल की सुरभि तिवारी ने अपने पायलट ब्वॉयफ्रेंड संग साथ फेरे लिए थे। अब एक और टीवी एक्ट्रेस ने शादी कर ली है।

https://www.instagram.com/p/Btw7fLIF1at/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

अब टीवी शो भाग्यविधाता से फेमस हुईं एक्ट्रेस रिचा सोनी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। रिचा सोनी की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। रिचा शादी करने जा रही हैं, इसकी जानकारी उनके कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदार को थी। अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर कर रिचा ने अपने फैंस को चौंका दिया है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय डेट कर रहे थे।

https://www.instagram.com/p/BtysnfRBRpo/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading

लाल जोड़े में रिचा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। भाग्य विधाता, सिया के राम जैसी चर्चित टीवी सीरियलों में अपने शानदार अभिनय से सभी को कायल करने वाली रिचा ने बंगाली रीति रिवाजों से शादी की। दोनों पिछले साल नवंबर में सगाई की थी। एक्ट्रेस ने शादी की घोषणा अपने सोशल मीडिया पेज से की।

https://www.instagram.com/p/BtWRAwSBLvR/?utm_source=ig_embed
रिचा मूल रुप से बिहार की रहने वाली हैं। रिचा ने छोटे-मोटे रोल से इंडस्ट्री में जगह तो बनाई थी पर पहचान मिली टीवी शो भाग्यविधाता से। इस शो में बिंदिया के किरदार ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई। फिर स्टॉरप्लस पर सिया के राम में गार्गी के किरदार ने भी उसके करियर को आगे बढ़ाने में मदद की। इसी दौरान दो तेलगू फिल्मों में हीरोइन भी बनीं।

LIVE TV