नोटबंदी की सालगिरह से पहले एटीएम ने दिया धोखा

मोदी की नोटबंदीनई दिल्ली। पीएम मोदी की नोटबंदी को एक साल बीतने को आ रहा है लेकिन अभी भी एटीएम आम आदमी को रुलाने के बहाने ढूंढ रहा है। ताजा मामला तो और भी मजेदार है। दरअसल दिल्ली में एक आदमी ने जब एटीएम से पैसे निकाले तो उसके साथ एक चौंकाने वाला वाकया हुआ। उसे एटीएम से ऐसा नोट मिला जो कि आधा था और आधे में कागज चिपका हुआ था।

उड्डयन मंत्रालय पर भारी पड़ा ट्रांसजेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

दिल्ली के रहने वाले शादाब चौधरी ने सोमवार दोपहर जब अपने एटीएम से पैसे निकाले तो उसमें से 2000 का आधा फटा हुआ नोट बाहर आया और आधे हिस्से में कागज चिपका हुआ था। मामला डीसीबी बैंक के एटीएम का है। शादाब ने एटीएम से दस हजार रुपए निकाले थे जिसमें से एक 2000 का नोट फटा हुआ था।

मोदी को नोटबंदी का सुझाव देने वाले के बदले सुर, बोले- ऐसे तो बदल जाएगी सरकार

यह नजारा देख शादाब की आंखें फटी रह गई। इसके बाद शादाब ने तत्काल कस्टमर केयर वालों को फोन किया, लेकिन बात नहीं बनी तो वे सीधे बैंक की ब्रांच पहुंचे जहां उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत बैंक को दी। बैंक में लिखित शिकायत देने के बाद शादाब ने मामले की शिकायत क्षेत्रीय थाने में भी की है।

LIVE TV