लांच हुआ दमदार HDR हाई-ब्राइटनेस प्रोजेक्टर, फीचर्स के साथ कीमत भी ज्यादा

नई दिल्ली। ताइवान की प्रौद्योगिकी दिग्गज बेनक्यू ने गुरुवार को होम एंटरटेनमेंट टीके800 डिजिटल लाइट प्रोसेसिंग (डीएलपी) प्रोजेक्टर भारतीय बाजार में लांच किया, जो 4 के बिग-स्क्रीन अनुभव मुहैया कराता है।

डीएलपी

कंपनी ने बताया कि इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये है। एचडीआर10-सक्षम टीके 800 डीएलपी प्रोजेक्टर को तेज चमक वाले व्यूइंग अनुभव को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है।

बेनक्यू इंडिया के प्रबंध निदेशक राजीव सिंह ने एक बयान में कहा, “दुनिया के बेहतरीन स्पोर्टिग आयोजन का लुफ्त उठाने के लिए टीके800 सबसे बेहतर है, जिसमें आईपीएल और आगामी फीफा वर्ल्ड कप शामिल है। इसे आप अपने लिविंग रूम में ही आराम से अनुभव कर सकते हैं।”

इस प्रोजेक्टर में समर्पित फुटबाल और स्पोर्ट्स ऑडियो-विजुअल मोड्स है। फुटबाल मोड प्राकृतिक स्कीन टोन को बरकरार रखते हुए घास के रंग को गहरे हरे रंग में प्रदर्शित करता है। इसी प्रकार से यह शोर शराबे भरे स्टेडियम में उद्घोषक की आवाज को स्पष्टता से सुनाता है।

कंपनी का दावा है कि टीके800 के लैंप का जीवनकाल उद्योग में सबसे बढ़िया 15,000 घंटों का है, जो पहली बार किसी होम एंटरटेनमेंट प्रोजेक्टर में दिया गया है।

LIVE TV