फल और सब्जियों के छिलके भी होतें हैं उपयोगी, फेंकने से पहले जरूर जाने यह बातें

हमेशा से हम फलों और सब्‍जियों के छिलकों को बिना उनकी उपयोगिता को जाने बिना कूड़े में डाल देते हैं। जबकि फल और सब्‍जियों के छिलके भी काम के होतें हैं। जिनका उपयोग  कई जगहों पर किया जा सकता हैं।

नींबू का छिलके

नींबू के छिलके से आप पीतल के बर्तन को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं। चिकने बर्तन भी इससे आसानी से साफ हो जाते हैं। तांबे के बर्तन भी इससे साफ किए जा सकते हैं।  नींबू के छिलके को त्‍वचा पर रगड़ने से त्‍वचा मुलायम होती है और दांत और नाखून पर रगड़ने से उसमें चमक आ जाती है। इसके अलावा अगर आपकी आलमारी में कीड़े लगते हैं तो नींबू के छिलके को सुखाकर उसे आलमारी में रखने से कीड़े खत्‍म हो जाएंगे। नींबू के छिलके और संतरे के छिलके को बाथरूम में नहाने के पानी में डाल कर उस पानी से नहाने से शरीर में खुशबू रहती है।

आलू का छिलका-

अगर घर में कोई गंदा शीशा पड़ा है तो आलू के छिलके का इस्‍तेमाल उसे चमकाने के लिए किया जा सकता है।

संतरे का छिलका

संतरे के सूखे छिलके से पाउडर बनाया जा सकता है। इसमें चंदन का पाउडर और दूध मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाने से त्‍वचा पर ग्लो आता है। संतरे के छिलके का पाउडर को नारियल के तेल और गुलाब जल में डालकर फेस मास्‍क बनाने से त्‍वचा मुलायम हो जाती है।

यह भी पढ़े-शरीर की सारी नसों की सफाई कर देती हैं खाने की ये चीजें, गंभीर बीमारियों से मिलता है छुटकारा

LIVE TV