नोटबंदी का एक साल : मोदी ने वीडियो जारी कर गिनाए फायदे
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ठीक रात 8 बजे 500 और 1000 के नोट बंद करने के फैसले का ऐलान किया था। नोट बैन को एक साल बीत गया। भाजपा एक साल में हुए बदलाव तो कांग्रेस नुकसान गिना रही है। नोटबंदी की सालगिरह पर बीजेपी ऐंटी ब्लैक मनी डे मना रही है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी बयाया है।
नोटबंदी के एक साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह एक विडियो के जरिए एक बार फिर नोटबंदी के फायदे गिनाए और देशवासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
नोट बैन अर्थव्यवस्था के लिए किस तरह फायदेमंद साबित हुई इसके लिए विडियो जारी कर आंकड़े दिखाए गए हैं। पीएम मोदी ने लोगों से एक सर्वे के जरिए उनकी राय भी जाननी चाही है। उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी बताते हुए कहा है कि कांग्रेस नोटबंदी से बर्बाद हुए ईमानदार लोगों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ेें : बंद होकर भी दौड़ रहे 1000-500 के पुराने नोट, 1 के बदले मिलेंगे 3 लाख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी को लेकर एक के बाद एक चार ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, ‘भ्रष्टाचार और कालेधन को जड़ से उखाड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का दृढ़तापूर्वक समर्थन करने के लिए मैं भारत के लोगों के आगे सर झुकाता हूं।’
उन्होंने कहा कि 125 करोड़ भारतीयों ने एक निर्णायक लड़ाई लड़ी और जीत हासिल की। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर बनाई गई एक शॉर्ट फिल्म भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है।
7.13 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में नोटबंदी के तमाम फायदे गिनाए गए हैं। नोट बैन को गरीबों और ईमानदारों के पक्ष में बताते हुए कहा गया है कि 1000 और 500 के पुराने नोट बंद होने से गरीबों और ईमानदार लोगों की नींद हराम नहीं हुई। विडियो में दावा किया गया है कि नोटबंदी के चलते देश में जमा कालाधन बैंकों में लौट आया है और आज सरकार के पास उनके मालिकों के नाम, पते और चेहरे मौजूद हैं। बताया गया है कि 23 लाख बैंक खातों में जमा 3.68 लाख करोड़ की राशि जांच के घेरे में है।
यह भी पढ़ें : महाभारत के युद्ध में शकुनी ही नहीं कौरवों के पक्ष में था पांडवो का यह मामा
Here are the benefits of demonetisation, encapsulated in this short film. Have a look. #AntiBlackMoneyDay pic.twitter.com/rPmGUYnTzI
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2017
प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के फायदे गिनाए तो दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट के जरिए ही जवाब दिया। उन्होंने नोटंबदी को त्रासदी बताते हुए लिखा, ‘नोटबंदी एक त्रासदी है। हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ खड़े हैं जिनकी जिंदगी और रोजीरोटी प्रधानमंत्री के इस विचारहीन कृत्य की वजह से बर्बाद हो गई।’
राहुल ने एक फोटो भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में सरकार पर निशाना साधा है। नोट बैन के दौरान लाइन में खड़े एक रोते हुए बुजुर्ग की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।’