बेन स्टोक्स ने डाली 5 ओवर में 14 नो बाल, एक ही पकड़ी गई, अंपायरिंग पर उठ रहे हैं सवाल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की एशेज़ सीरीज़ का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन कुछ तकनीकि ख़ामी की वजह से थर्ड अंपायर फ्रंट फुट की नो बाल को चेक नहीं कर पा रहे थे। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज़ बेन स्टोक्स ने लगातार 3 नो बाल फेंकी, जिस पर थर्ड अंपायर का ध्यान नहीं गया। जब स्टोक्स ने चौथी नो बाल डाली तो उन्हें इस गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ डेविड वार्नर का विकेट मिल गया। ICC के नियम के मुताबिक, डेविड वार्नर के आउट होने के बाद थर्ड अंपायर ने इस गेंद को चेक किया, तो बेन स्टोक्स ओवरस्टेप करके दिखे।

ब्रॉडकास्टिंग टीम के एक एरर के कारण थर्ड अंपायर नो बाल चेक नहीं कर पा रहे था। बेन स्टोक्स को अगर पहले ही पता चलता कि वे लगातार ओवरस्टेप कर रहे हैं, तो वे क्रीज़ के पीछे से गेंदबाजी करते और शायद यह गेंद ने बॉल न होती और उन्हें डेविड वार्नर का विकेट मिल जाता। इसी वजह से आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अंपायरों पर भड़क गए।

फ़रवरी 2020 से नो बाल पर फ़ैसला लेना टीवी अंपायर की ज़िम्मेदारी रही है। लेकिन इस टेस्ट के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक काम नहीं कर रही थी, तो ज़िम्मेदारी वापस मैदान के अंपायर पॉल राइफ़ेल और राड टकर को सौंप दी गई है।

बेन स्टोक्स ने 5 ओवरों में कुल 14 नो बाल डाले, जिसमें सिर्फ़ उस गेंद को नो बाल करार दिया गया, जिस पर उन्हे डेविड वार्नर का विकेट मिला था। इंग्लैंड की टीम के गेंदबाज़ी कोच ने कहा कि, “गेंदबाज़ के लिए ख़ुद का पैर देखना संभव नहीं है। अंपायर की तरफ़ से जानकारी दी जानी चाहिए थी। अगर उनको पता होता कि वे ओवरस्टेप कर रहे हैं, तो फिर वे इस पर ध्यान देते और वो विकेट इंग्लैंड की टीम को मिल जाता।”

यह भी पढ़ें – विराट या रोहित, कौन है बेहतर कप्तान, देखें रिकॉर्ड

LIVE TV