विकास की गंगा बहाएगा चीन का बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट, पांच साल में बदलेगी तस्वीर

वाशिंगटन| बेल्ट एंड रोड (बीआरआई) परियोजना में शामिल देशों को अगले पांच सालों में अपने देश के विकास में वृद्धि की उम्मीद है। वाशिंगटन में बुधवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, करीब 92 फीसदी उत्तरदाताओं ने माना कि बीआरआई अगले पांच साल में उनके घरेलू विकास को बढ़ाएगा।

बेल्ट एंड रोड

बेल्ट एंड रोड प्रोजेक्ट बदलेगा तस्वीर!

बीआरआई में भागीदारी करने वाले 26 देशों की केंद्रीय बैंकों पर यह सर्वेक्षण थिंक टैंक इंटरनेशनल फाइनेंस फोरम द्वारा किया गया, जिसमें आधे से ज्यादा यूरोप के केंद्रीय बैंक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : जज लोया केस को नहीं मिला आधार, SC ने कहा – नहीं होगी कोई जांच

सर्वेक्षण में 67 फीसदी उत्तरादाताओं ने कहा कि अगले पांच साल में उनके देश की जीडीपी 0 से 1.5 फीसदी तक बढ़ जाएगी, जबकि 25 फीसदी को लगता है कि बीआरआई से जीडीपी में 1.5 से 5.5 फीसदी की वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें : बैंक के पास पहुंचा मंत्री और BJP अध्यक्ष का सिफारशी लेटर पैड, FIR दर्ज

बीआरआई से जुड़े देशों ने इसे महत्वपूर्ण बताया। अधिकतर उत्तरादाताओं ने माना कि बीआरआई परियोजना के लिए चीन का विकास बैंक और चीन के नेतृत्व वाले व बहुपक्षीय संस्थान महत्वपूर्ण वित्त पोषण सूत्र होंगे। बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को चीन ने 2013 में प्रस्तावित किया था।

LIVE TV