शिंजो आबे पहुंचे बीजिंग, जापान-चीन शांति के 40 साल पूरा होने पर चीनी PM से करेंगे मुलाकात

बीजिंग। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने तीन दिवसीय चीन दौरे पर गुरुवार को बीजिंग पहुंचे। पिछले सात सालों में किसी जापानी नेता का यह पहला चीनी दौरा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गुरुवार को आबे चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे जापान-चीन शांति और मित्रता समझौते के 40 वर्ष पूरे होने की याद में आयोजित एक भोज में शामिल होंगे।

शिंजो आबे

आबे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। टोक्यो से निकलने से पहले आबे ने संवाददाताओं से कहा कि वे कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु मुक्त करने में सहयोग को दृढ़ करने और अपहृत जापानियों की रिहाई को सुनिश्चित करना चाहते हैं।

मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री पर भ्रष्टाचार के 6 नए आरोप

जापान ने फिर कहा कि उत्तर कोरियाई एजेंटों ने 1970 से 1980 के दशकों में उसके कम से कम 17 नागरिकों को कैद कर लिया था जिनमें से अब तक मात्र पांच नागरिक वापस लौटे हैं।

आबे ने यह भी कहा कि वे निशुल्क और निष्पक्ष व्यापार को मजबूत करने तथा पूर्वी चीन सागर में शांति और सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा करना चाहते हैं।

LIVE TV