सपा नेता कर रहे है दूरबीन से EVM की निगरानी,8-8 घंटे की बनाई शिफ्ट

(कोमल)

UP Election Update 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम 10 मार्च को सामने आ जाएगा. इससे पहले मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से EVM की निगरानी कर रहे हैं । योगेश वर्मा दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं. उन्होंने कहा, “यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं. इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है.’ बता दें कि योगेश वर्मा ने चुनाव से पहले सपा का दाम थाम लिया था। खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस ज्वॉइनिंग को ऐतिहासिक बताया था. अखिलेश यादव ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है कि बड़ी संख्या में लोग सपा में शामिल हो रहे हैं।

अखिलेश यादव ने किया दावा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.’ सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोमवार शाम ट्वीट किया, “सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार ! हम सरकार बना रहे हैं !” इससे पहले भी अखिलेश यादव विधानसभा चुनावों में सपा की जीत का दावा कर चुके हैं। जबकि दूसरी तरफ बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है.  फिलहाल देखना ये दिलचस्प होगा की 10 march को किसकी सरकार बन रही है

LIVE TV