स्वतंत्रता दिवस से पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, जारी किया अलर्ट

अगरतला/गुवाहाटी। स्वतंत्रता दिवस से पहले पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र व पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है। एनएफआर के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा, “बुधवार को स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एनएफआर अधिकारियों से पूर्वोत्तर क्षेत्र व पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में रेल नेटवर्क समेत सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है।”

रेलवे

प्रवक्ता ने कहा, “हालांकि कोई विशेष खतरा नहीं है। सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने पिछले सप्ताह से रेल नेटवर्क और उसके आसपास के इलाके में गश्त और सतर्कता शुरू कर दी थी।”

एनएफआर पश्चिम बंगाल के सात जिलों, उत्तर बिहार के पांच जिलों समेत सिक्किम को छोड़कर पूर्वोत्तर राज्यों में अपनी सेवाएं देता है।

यह भी पढ़ेंः भारत की जनता पर चढ़ेगा फुटबॉल का फीवर, फेसबुक करेगा लीग मैचों का लाइव टेलीकास्ट

प्रवक्ता ने कहा, “गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट ड्यूटी करने वाले एक अधिकारी के अंतर्गत 26 आरपीएफ कर्मियों के साथ 13 सशस्त्र आरपीएसएफ जवानों का एक त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात रहेगा। इसके अलावा 10 सीआरपीएफ जवानों के साथ 30 जीआरपी कर्मी भी स्टेशन पर सुरक्षा बनाए रखने में मदद कर रहे हैं।”

गुवाहाटी पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हैं, जहां प्रति दिन 40 हजार यात्री सफर करते हैं और ट्रेनों के 30 जोड़े इस स्टेशन से गुजरते हैं।

अधिकारी ने कहा, “इसलिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा हमारी लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी द्वारा चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।

LIVE TV