Pakistan: तीन दिवसीय मैच से पहले, पाकिस्तान महिला टीम हुई कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में तीन महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी। टीम west indies के खिलाफ होने वाले मैच की (practice) हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर पर कर रही थी। टीम के सभी सदस्य इस practice में शामिल थे। इस दौरान टीम के सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट (corona test ) किया गया, जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) निकले।  

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket board) ने खिलाडियों के नाम की जानकारी अभी नहीं दी है। अब तीनों को 10 दिन के लिए क्वारंटीन होना पड़ेगा। बाकी टीम के सभी members को भी अलग-थलग कर दिया गया है। सभी को हर दूसरे दिन कोरोना टेस्ट (corona test) कराना होगा। टीम के सभी मेम्बर वैक्सीनेशन (members, vaccination) करा चुके है। वहीं, दूसरी तरफ west indies महिला टीम one days series  के लिए तैयार है। ये मैच 8 से 14 नवंबर के बीच खेला जाएगा। ये तीन दिवसीय मैच कराची( Karachi) के नेशनल स्टेडियम (national stadium) में खेला जाएगा।

LIVE TV