गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नामांकन करेंगे। इसी कार्यक्रम के ज़रिए भाजपा शक्ति प्रदर्शन करने की फिराक में है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना नामांकन करने से पहले गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हवन पूजन किया।

नामांकन से पहले महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे और गोरखपुर की जनता से जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। भाजपा प्रत्याशी योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में हैं।
इसी दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को गोलघर क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट भी मांग सकते हैं। वह गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे। गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करके विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। नामांकन के बाद योगी सिविल लाइंस क्षेत्र के एक क्लब में आयोजित जागरूक मतदाता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन भी शिरकत करेंगे।





