किचन में छुपे है कुछ खास घरेलु नुस्खे, जिससे निखारेगी आपकी त्वचा

 जब भी पहली बार किसी को देखते हैं तो हमारी नजर सबसे पहले उसके चेहरे पर ही जाती है। इसलिए यहां जरुरी हो जाता है कि हम अपने चेहरे का खासतौर पर ध्यान रखें। फेस पर छोटे-छोटें पोर्स होते हैं जिसकी वजह से हम सांस लेते हैं। इन्ही पोर्स की वजह से पसीना व तेल निकलता हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों की त्वचा पर बड़े पोर्स होते हैं उनकी त्वचा ज्यादा ऑइली होती है। बाजार में आपको ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट  मिलते है जो यह दावा करते हैं कि आपकी स्किन को टाइट रखेगें । लेकिन जब आपके किचन में ये सारी चीजें मौजूद तो बाहर के प्रोडक्ट के बजाय घर के ही प्रोडक्ट का प्रयोग करें। चालिए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में।

facepack

1.दही का सेवन: शरीर के लिए दही का प्रयोग करना हमेशा से ही लाभकारी होता है। दही में लैक्टिक एसिड व प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया पाया जाता हैं। जो त्वचा के पोर्स को बंद करनें में सहायता करता है। चेहरे पर दही की एक पतली  परत लगा कर 10 मिनट तक रखना चाहिए। फिर बाद में चहरे को ठंडे पानी से धो कर साफ कर लेना चाहिए। इसे आपके हफ्तें में दो बार प्रयोग करने से झाइयां की भी समस्या से निजात मिलेगा।

2.अंडे का सफेद भाग और नींबू: अंडे के सफेद भाग को फेस पर प्रयोग करने से टाइटनेस आती है साथ ही ऑइल भी कंट्रोल रहता है। वही नींबू में विटमिन सी पाया जाता है, जिसका प्रयोग करने से त्वचा के दाग धब्बें कम होते हैं। एक वाइट एग को फेटकर साथ में एक चम्मच नींबू डालें। फिर इसे चेहरे पर कुछ देर लगा कर रख दें सूखने के बाद ठंडे पानी से धोलें।

NH8 पर पलटी बस, 3 की मौत समेत 22 घायल

3.खीरे का प्रयोग: खीरा खाने के साथ-साथ त्वचा पर लगाने  से नेचुरल ऐस्ट्रिजेंट का भी काम करता है जिससे त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं। खीरे का प्रयोग करने से त्वचा रिफ्रेश रहती हैं,क्योंकि इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है। इसका प्रयोग चेहरे पर 20-25 मिनट तक करना चाहिए,फिर सादें पानी से धो लेना चाहिए।

4.एप्‍पल साइडर वेनिगर:इसका प्रयोग आप स्किन पर रोज टोनर के रुप में कर सकती हैं। जिससे पोर्स छोटे होंगे और त्वचा साफ होगी। इसका प्रयोग करने के लिए1 चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर में 1 चम्मच पानी मिलाएं। फिर एक कॉटन से चेहरे पर लगा कर सूखने दें।10मिनट बाद फेस धोलें।

 

5. बेकिंग सोडा और पानी: बेकिंग सोडा में एंटीबैक्‍टीरियल गुण पाए जाते हैं जो मुंहासे और एक्‍ने को कम करने में मदद करता है। त्वचा के पोर्स छोटे होने लगते हैं। 2टीस्पून बेकिंग सोडा और 2टीस्पून पानी मिलाएं।पानी  हल्का गरम होना चाहिए। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर हल्‍के हाथों से मलें और 30 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।

 

 

LIVE TV