टैक्सी नहीं बैक्सी बनाएगी आपके सफर को आसान, किराया बेहद कम

बैक्सीलखनऊ। दिल्ली की तरह लखनऊ में भी जल्द ही दौड़ेगी बाइक टैक्सी( बैक्सी)। जी हां, 23 दिसंबर को होने वाली स्मार्ट सिटी की बोर्ड मीटिंग में बैक्सी का प्रस्ताव रखा जाएगा। मंजूरी मिलते ही लखनऊ में बैक्सी संचालन की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।

बता दें कि गुरुग्राम में बैक्सी और एम टैक्सी का संचालन कर रही कंपनी ने लखनऊ में भी इसकी शुरुआत करने की इच्छा जताई थी। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कम्पनी ने नगर निगम को प्रस्ताव दिया था। अब नगर निगम ने प्रस्ताव को बोर्ड मीटिंग में रखे जाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें-जल्द हो सकता है पेट्रोलियम को जीएसटी के तहत लाने पर फैसला, तैयारी में केंद्र

हालंकि बैक्सी का किराया पहले ही तय किया जा चुका है। एक किलोमीटर तक 8.70 और इसके बाद प्रत्येक पांच सौ मीटर तक 4.10 होगा। परमिट फीस के रूप में पांच साल के लिए 750 और टैक्स के रूप में प्रतिवर्ष 600 जमा करवाने होंगे।

वहीं स्मार्ट सिटी के जीएम एसके जैन का कहना है कि 23 दिसंबर को बोर्ड बैठक में बैक्सी का प्रस्ताव रखा जाएगा। सभी सुझावों और सहमति के बाद ही इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें-भाजपा की जीत का असर… अनिल की खिली बांछें मुकेश को लगा तगड़ा झटका !

जैन ने आगे कहा कि इस प्रक्रिया को शुरू करने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही इसको बड़ी आसानी से मुबाइल ऐप के जरिए बुक कराया जा सकेगा।

LIVE TV