BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA के नाम से भारत में दोबारा लॉन्च होगा PUB-G, गेम निर्माता कंपनी ने दी जानकारी
बीते साल भारत और चीन के बीच रिश्तों में खतास के चलते पबजी गेम पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी गई थी। जिसके बाद देश में पबजी मोबाइल को पंसद करने वाले सरकार के इस फैसले से बेहद नाराज हुए। इस गेम को लेकर अकसर तरह तरह के दावे किए जाते रहे हैं वहीं इसकी वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा की जाती है लेकिन गेम निर्माता कंपनी की ओर से कोई एलान नहीं किया जाता। लेकिन इसी बीच पबजी गेम के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। पबजी गेम की निर्माता कंपनी KRAFTON ने आधिकारिक तौर पर भारत में नए गेम की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से भारत में पबजी की वापसी का इंतजार कर रहे लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा।
इसे लेकर गेम निर्माता कंपनी क्राफ्टन ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी के द्वारा आधिकारिक तौर पर इस गेम के दोबारा लॉन्च करने की पुष्टि की जा चुकी है। पबजी मोबाइल के इस नए रूप की खासियत यह होगी कि इसे केवल भारत के लोग ही एक्सेस कर सकेंगे। यह गेम सिर्फ भारत के सरवर पर ही खेला जा सकेगा। इसी के साथ इस गेम में कई नए बदलाव किए गए हैं और कंपनी इसे अपडेट के साथ भारत में दोबारा लॉन्च करेगी। फिलहाल तारीख अभी साफ नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने के आखिरी तक इस गेम को लॉन्च किया जा सकता है।