बरेली बवाल: जुमे की नमाज पर हाई अलर्ट, ड्रोन से संवेदनशील इलाकों पर नजर; 8500 जवान तैनात, इंटरनेट 48 घंटे बंद

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद से उपजी हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर को छावनी में बदल दिया गया है, जहां पुलिस, पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के 8500 जवान तैनात हैं। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है, जबकि इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं शनिवार दोपहर 3 बजे तक बंद रहेंगी। यह फैसला अफवाहों और भड़काऊ सामग्री को रोकने के लिए लिया गया है।

इंटरनेट बंदी और अलर्ट का कारण

हिंसा के दो दिन बाद इंटरनेट बहाल होने पर सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट्स और विरोधी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई, जिससे खुफिया एजेंसियों ने माहौल बिगड़ने की आशंका जताई। बृहस्पतिवार को दशहरा अवकाश के बावजूद आंतरिक तैयारियां चलती रहीं। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया, “अफवाह फैलाने की आशंका थी, इसलिए शासन स्तर से इंटरनेट बंद किया गया। अब तक मिली भ्रामक पोस्ट्स पर विधिक कार्रवाई हो रही है।” बरेली डिवीजन के चार जिलों (बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं) में हाई अलर्ट है, और दूसरे जिलों से आई फोर्स को 4 अक्टूबर तक रोका गया है।

ड्रोन से छतों की तलाशी, 8 टीमें सक्रिय

पिछले जुमे की हिंसा के दौरान ड्रोन वीडियो में छतों से पथराव कैद होने के बाद पुलिस अतिरिक्त सतर्क है। शुक्रवार को ड्रोन निगरानी करने वाली 8 टीमों को तैनात किया गया है, जो सुबह से संवेदनशील इलाकों की मकानों की छतों की तलाशी लेंगी। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है, जहां एसपी स्तर के अधिकारी प्रभारी हैं। प्रत्येक जोन में दो एसएसपी और दो सीओ शिफ्ट वाइज ड्यूटी करेंगे। 225 मजिस्ट्रेट भी तैनात हैं।

चार सुपर जोन:

  1. मलूकपुर से बिहारीपुर ढाल
  2. इस्लामिया मैदान से कुतुबखाना, नौ महला मस्जिद
  3. कोहाड़ापीर से बांसमंडी, साहू गोपीनाथ
  4. शाहदाना से ईंट पजाया, श्यामगंज व सिकलापुर

चार स्पेशल जोन:

  1. किला (सराय व बाकरगंज चौकी क्षेत्र व जखीरा मोहल्ला)
  2. सैलानी (बारादरी थाना क्षेत्र का अल्पसंख्यक बाहुल्य हिस्सा, जहां से शुक्रवार को सबसे ज्यादा भीड़ आई)
  3. नकटिया (कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया व आसपास इलाके, जहां से भीड़ बवाल में शामिल रही)
  4. बानखाना (प्रेमनगर थाना क्षेत्र का वह हिस्सा, जहां सांप्रदायिक विवाद की चिंगारी सबसे पहले भड़कती रही)

फोर्स तैनाती का ब्योरा

शहर में कुल 8500 जवान तैनात हैं, जिनमें से 6000 शहर में हैं। तैनाती में शामिल हैं:

  • 4 एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस)
  • 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस)
  • 29 सीओ
  • 180 इंस्पेक्टर
  • 550 दरोगा
  • 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान
  • 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान
  • 10 कंपनी पीएसी व RAF (अनुमानित 1200 जवान)
  • 200 सादे कपड़ों में खुफिया अमले के लोग भीड़ में रहेंगे

थानों की फोर्स को प्वाइंट ड्यूटी से फ्री रखा गया है, ताकि गश्त जारी रहे। विवाद की स्थिति में बाहर से आई फोर्स नेतृत्व करेगी।

5 से ज्यादा लोग जुटे तो कार्रवाई, हेल्पलाइन नंबर जारी

एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने चेतावनी दी कि कहीं भी 5 या इससे ज्यादा लोग अनावश्यक जमा हुए तो कानूनी कार्रवाई होगी। शांति व्यवस्था या अन्य शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 या 0581-2428188 पर संपर्क करें।

सोशल मीडिया पर नजर, यूट्यूबर्स चिह्नित

बवाल के दौरान सोशल मीडिया पर आधी-अधूरी जानकारी फैलाने वाले तीन यूट्यूबर्स को चिह्नित किया गया है—दो हजियापुर के और एक फरीदपुर का। इनके नाम मुकदमों में शामिल हो सकते हैं। सोशल मीडिया सेल भ्रामक कंटेंट पर नजर रख रहा है।

पृष्ठभूमि: 26 सितंबर का बवाल

26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद पर दो हजार लोगों की भीड़ ने प्रदर्शन किया, जो पथराव और झड़प में बदल गया। मौलवी तौकीर रजा खान सहित 81 गिरफ्तारियां हुईं। अल हजरत एसोसिएशन ने शांतिपूर्ण नमाज की अपील की है। नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को भी बरेली जाने से रोका गया। प्रशासन का कहना है कि शांति कायम है, लेकिन एहतियात बरती जा रही है।

LIVE TV