बरेली: प्रेम विवाह करने पर बाप ने भाई के साथ मिल कर की बेटी की हत्या, दामाद के साथ की ऐसी हरकत

बरेली में एक लड़की को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया, लड़की को उसके ही पिता ने अपने भाई के साथ मिलकर जान से मार डाला। हत्या के बाद लाश को नदी में फेक दिया गया।

बरेली में प्रेमविवाह करने से नाराज लड़की के परिजनों ने लॉकडाउन का फायदा उठाकर बेटी की हत्या कर दी और लाश रामगंगा में बहा दी। हैरान करने वाली बात यह है की कोर्ट के आदेश पर प्रेमी ने तीन साल बाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आंवला के खेड़ा मोहल्ले के शत्रुघ्न ने बताया कि गांव निवासी नीलम से उसका प्रेम प्रसंग था। नीलम से उसने शादी कर ली थी। वह लोग बाहर रहने चले गए थे, लेकिन कोरोना के समय लॉकडाउन लगने पर उन्हें वापस घर लौटना पड़ा। उनके आने की खबर सुन वेदराम और चाचा लालमन कई लोगों को लेकर शत्रुघ्न के घर में घुस गए और नीलम को ले गए। आरोप है कि परिजनों ने नीलम की हत्या कर दी। पुलिस ने तब शत्रुघ्न के भाई से तहरीर लेकर नीलम के पिता वेदराम और चाचा को जेल भेज दिया।

नीलम की हत्या के मुकदमे की पैरवी शत्रुघ्न कर रहा था। पिछले साल तारीख पर आए शत्रुघ्न से वेदराम और लालमन ने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी और जेब से रुपये लूटकर फरार हो गए। थाने में घटना की शिकायत करने पर कार्रवाई नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LIVE TV