
लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे बुधवार सुबह एक भीषड़ सड़क हादसे से सहम गया। हाईवे पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मारी दी, हादसे का शिकार हुए तीनो को ट्रक ने रौंद दिया। भीषण हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई।

लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर चौबीसी गांव के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे सुल्तानपुर की ओर जा रहे एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी। बाइक पर दो पुरुष व एक महिला सवार थे। टक्कर लगते ही तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और फिर इन्हीं के ऊपर से ट्रक गुजरता हुआ चला गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि हाईवे पर मांस के टुकड़े फैल गए। जिन्हे समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया की ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया।
भीषण हादस में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस बाइक के नंबर से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने बताय की वो आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रहे हैं।