कभी हुई थी बैन इरफान खान की फिल्म अब बांग्लादेश ने भेजी ऑस्कर में

मुंबई. हिंदुस्तान के कलाकार अब पूरी दुनिया में अपने अभिनय से सबका दिलों पर राज कर रहे हैं. अभिनेता इरफान खान स्टारर बांग्लादेशी फिल्म ”दूब: नो बेड ऑफ रोजेज” को बांग्लादेश ने 2019 ऑस्कर के लिए भेजा है.

irrfan-first-look-from-doob-no-bed-of-roses-

मूवी को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म केटेगरी के लिए सलेक्ट किया गया है. 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान 24 फरवरी 2019 को होगा.

इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इरफान इसे सह-निर्माता भी हैं. बता दें कि इरफान इस वक्त लंदन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में ये खबर उनके लिए बेहद खुशी की खबर साबित होने वाली है.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 12 की कंटेस्टेंट को दोस्तों ने दी 27 बर्थडे पर सरप्राइज पार्टी

सूत्रों की माने तो फिल्म बांग्लादेश के दिवंगत लेखक और फिल्ममेकर हुमायूं अहमद की ज़िंदगी पर आधारित है, हालांकि फिल्म के निर्देशक मोस्तोफा सरवर फारूकी ने इस बात ये इंकार किया है कि यह हुमायूं अहमद की बायोपिक है. दरअसल फिल्म के खिलाफ हुमायूं अहम की दूसरी पत्नी ने आधिकारिक तौर पर शिकायत भी दर्ज करवाई थी.

 

 

मूवी को बांग्लादेशी फिल्ममेकर मुस्तफा सरवर फारुकी ने बनाया और इरफान ने को-प्रोड्यूस किया है. कहा जाता है कि ये फिल्म दिवंगत बांग्लादेशी राइटर और निर्देशक हुमायूं अहमद की जिंदगी पर आधारित है. उन्होंने शादी के 27 साल बाद पत्नी को तलाक दिया था और 33 साल छोटी एक्ट्रेस से शादी की थी. हालांकि फिल्ममेकर ने मूवी के हुमायूं अहमद की बायोपिक होने से इंकार किया था.

irrfan-first-look-from-doob-no-bed-of-roses-759

पहले इस मूवी को बांग्लादेश में बैन किया गया था. फिर बाद में रिलीज कर दिया गया था. मूवी को पिछले साल भारत, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज किया गया. इसकी शंघाई, बुसान, मास्को और कोलकाता समेत कई जगहों पर स्क्रीनिंग रखी गई थी.

हाल ही में खबर आई थी कि अभिनेता आदिल हुसैन की एक फिल्म नॉर्वे की ओर से इस साल के ऑस्कर्स के लिए आधिकारिक तौर पर भेजी गई है.

LIVE TV