बाँदा: भीषण सड़क हादसा ,बाइक की टक्कर से दो चचेरी बहनो की मौत

बांदा जिले में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से दो बुजुर्ग चचेरी बहनों की मौत हो गई। मृतकों में से एक लोक अभियोजक की मां और दूसरी मौसी थीं। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास ए ब्लॉक निवासी सत्तर वर्षीय ज्ञान देवी मंगलवार को अपनी चचेरी बहन कलावती सिंह के साथ मायके अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव में अपने भतीजे राजेश सिंह के घर भागवत कथा के आयोजन में गईं थीं। कथा सुनकर दोनों बहनें भतीजे के रोड किनारे बने मकान के बाहर खड़ी थीं। तभी बांदा से अतर्रा की ओर जा रहे तेज रफ्तार एक बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक की टक्कर से दोनों बहनें गंभीर घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

हालत गंभीर होने पर देर रात दोनों को रानी दुर्गावती राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां देर रात दोनों बहनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका ज्ञान देवी के बड़े पुत्र कमल सिंह गौतम ने बताया कि वह दो भाई व एक बहन हैं। छोटा भाई सुघर सिंह अध्यापक है। वहीँ , मृतका मौसी कलावती के चार पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। सभी खेती-किसानी करते हैं। शहर कोतवाल संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि दुघर्टना में मौत हुई है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।