नोटबंदी को राजद ने बताया ‘काला आदेश’, पहली वर्षगांठ पर निकालेगा रैलियां

नोटों पर प्रतिबंधपटना। देश में 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर प्रतिबंध लगाए जाने को ‘काला आदेश’ बताते हुए इसकी पहली वर्षगांठ पर 8 नवंबर को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में रैली निकालेगा और नोटबंदी के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराएगा।

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मंगलवार को करेंगे भारत का एक दिवसीय दौरा

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिलावार रैलियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के ‘काले आदेश’ की पहली वर्षगांठ पर राजद रैलियों का आयोजन कर लोगों को बताएगी के इस काले आदेश का देश की अर्थव्यवस्था पर क्या दुष्प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजद सरकार से नोटबंदी का हिसाब भी मांगेगा।

विपक्षियों के वार से आहत चुनाव आयोग ने तोड़ी चुप्पी, इसलिए नहीं बताई गुजरात मे वोटिंग की तारीख

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, संगठित-असंगठित क्षेत्र के कामगारों और घरेलू महिलाओं तक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। देश में बेरोजगारी बढ़ गई, महंगाई बढ़ गई। नोटबंदी के दौरान बैंकों के आगे कतारों में खड़े-खड़े सवा सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसे भुलाया कैसे जा सकता है।

LIVE TV