बलदेव सिंह का आजम पर प्रहार, हम उजाड़ते नहीं बसाते है

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर भाजपा राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सपा नेता आजम खान पर को मुंहतोड़ करार जवाब देते हुए कहा आजम खान के पास कोई और दूसरा मुद्दा नहीं है इसलिए राफेल मुद्दे को लेकर गलत बयान बाजी करते रहते हैं। राफेल में कोई घोटाला हमारी सरकार ने नहीं किया है। समाजवादी पार्टी में जो भी घोटाले किए गए हैं उनकी जांच की जा रही है उसके बाद ही पता लगेगा कौन घोटाले बाज है ?

ओलख

वहीं भाजपा के राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा अब बिलासपुर में विकास की बाढ़ आएगी हर 10 दिन में नया शिलान्यास कर रहा हूं।

आजम खान लोगो को उजाड़ कर बसाते है मैं ओर मेरी सरकार लोगों को सम्मान के साथ बसाती है। उजाड़ने का काम आजम खान करते हैं मैंने काफी विकास किया है 60 से लेकर 80 तक मेरी विधान सभा में ओवर टेंकर, पांच बालिका इंटर कॉलेज का शिलान्यास किया है जो जल्द बनेंगे।

सबरीमाला मामले में विरोध प्रदर्शन अस्वीकार्य : केरल उच्च न्यायालय

उनको जाना चाहिए कि मेरी विधानसभा में बिजली लेने के लिए बिलासपुर वासियों से कहते थे कि रामपुर आइए आज मुख्यमंत्री जी के सहयोग से 24 घंटे बिलासपुर वासियों को लाइट मिलती है, तो वो सिर्फ बयान बाज़ी ही करते है वही करेंगे।

 

LIVE TV