
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर से बजरंग दल कार्यकर्ताओं का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें वे त्रिशूल चलाते दिख रहे हैं। त्रिशूल चलाने की यह दीक्षा जिला मुख्यालय के हनुमानगढ़ी मंदिर सभागार में दी जा रही है, जिसे विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री भोलेन्द्र ने शूरू कराया है।
खबरों के अनुसार, बजरंग दल की यह कवायद कहीं न कहीं राम-मंदिर निर्माण के उसके अभियान का हिस्सा है।
इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मुफ्त में करें आवेदन, नजदीक है आखिरी तिथि
अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवकपुरम में बजरंग दल के नए हजारों बजरंगियों को आज त्रिशूल दीक्षा दिलाई गई। अवध प्रांत में 25 हजार नए बजरंगियों की भर्ती हुई थी।
अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के साथ हिंदू राष्ट्र की स्थापना व हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए इन सभी को संकल्प दिलाया गया। इन सभी को विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने संकल्प दीक्षा दिलाई।
राजनीतिक विवादों की चपेट में आया चीन का गोल्डन हॉर्स अवॉर्ड्स
इस दौरान बजरंग दल में शामिल लोगों को त्रिशूल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। बजरंग दल की यह कवायद कहीं न कहीं राम-मंदिर निर्माण के उसके अभियान का हिस्सा है।
विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री इन सभी में 1992 में हुए बाबरी विध्वंस की कहानी बताकर जोश भर रहे हैं।
https://youtu.be/B_VZ7s1aJPI