एक झलक बना लेगी दीवाना, बजाज ने पेश किया पल्सर का नया अवतार
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में पल्सर 150, 180 और 220एफ रेंज में पल्सर का ब्लैक पैक संस्करण बाजार में उतारा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि दुनिया भर में 1 करोड़ पल्सर की बिक्री की उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य में इस खास स्टाइल वाले संस्करण को बाजार में उतारा गया है। बजाज पल्सर…
इस संस्करण में मैट ग्रे हाइलाइट्स और सफेद एलॉय व्हील के साथ प्रीमियम ब्लैक पेंट का प्रयोग किया गया है, जो इसे स्पोर्टी, आधुनिक और आक्रामक लुक देता है।
यह भी पढ़ें :-किफायती दाम में धाकड़ फीचर्स वाला कार्बन ‘टाइटेनियम फ्रेम्स एस7’ लांच
बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल्स) एरिक वास ने कहा, “वर्ष 2001 में पल्सर को लांच किया गया था, जिसके बाद से यह देश का नंबर 1 स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड बन चुका है। बजाज पल्सर की बिक्री दुनिया भर के 25 से अधिक देशों में की जाती है और इनमें से ज्यादातर स्थानों के बाजार में इसका स्थान अग्रणी है।
यह भी पढ़ें :-वॉट्सऐप पर आ रहे 5 धमाकेदार फीचर्स, अकेले नहीं ग्रुप में किजिए मजे
पूरी दुनिया में पल्सर के 1 करोड़ ग्राहकों की उपलब्धि हासिल करने पर हमें गर्व है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में हमने इस खास स्टाइल वाले संस्करण को बाजार में उतारा है।”