वॉट्सऐप पर आ रहे 5 धमाकेदार फीचर्स, अकेले नहीं ग्रुप में किजिए मजे

फीचर्सनई दिल्ली। वॉट्सऐप लगातार अपने फीचर्स में बदलाव कर रहा है। इसी क्रम में जल्द ही आपको कुछ नए मजेदार फीचर्स के साथ वाट्सऐप का एक अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं वाट्सऐप के उन नए फीचर्स के बारें में-

1.वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में अब आप ऑडियो कॉल से वीडियो कॉल में स्विच कर सकते हैं। वॉट्सऐप का ये नया फीचर जल्द ही आपको देखने को मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर वॉट्सऐप की ऑडियो कॉल को बिना कट किए हुए वीडियो कॉल में स्विच कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो : लेनोवो ने लांच किए शानदार फीचर्स से लैस तीन शानदार डिवाइस

2.जल्द ही वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर जोड़ने जा रहा है जिससे आसानी से ग्रुप कॉल किया जा सकेगा। फिलहाल वॉट्सऐप पर वन टू वन कॉलिंग की जाती है।

3.फेसबुक ने कुछ दिनों पहले अपने इंस्टग्राम स्टोरीज को फेसबुक पर साझा करने का ऑप्शन दिया था। इसे अब वॉट्सऐप पर भी साझा किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें-एसर ने लांच किया 3डी साउंडस्केप टेक्नॉलजी वाला गेमिंग हेडसेट

4.वॉट्सऐप ग्रुप में एडमिन को और अधिकार मिलेंगे। जिसके तहत एडमिन यह तय कर सकेगा की कौन से मेंबर मैसेज भेज सकेंगे और कौन से मेंबर ग्रुप के आइकन और डिस्क्रिप्शन आदि बदल सकता है।

5.जल्द ही फेसबुक की तरह वॉट्सऐप पर भी लाइक का ऑपशन मिल सकता है। फेसबुक की तरह की वॉट्सऐप पर भी लाइक का स्ट्राइकर भेजा जा सकेगा।

LIVE TV