Bajaj Pulsar के शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगे होने जा रहे ये दो मॉडल्स

नई दिल्ली। जी हां, सही सुना आपने । यदि आप टूव्हीलर खरीदने का प्लान बना रहें है और आपके लिस्ट में Bajaj Pulsar के मॉडल्स है तो अब आपको इसके लिए जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी।

देश की बड़ी 2-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने Pulsar 150 Neon और 180F के मॉडल्स को अपग्रेड किया है। जहां एकतरफ इसे अपडेट करके नया लुक दिया गया है तो वहीं दूसरी ओर इसके दाम में भी इजाफा किया गया है।

बजाज ने इन मॉडल्स को अब ज्यादा सेफ बनाने के लिए नया कदम उठया है और इसके लिए ग्राहकों को 7500 रु तक ज्यादा खर्च करने होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि Pulsar 150 Neon और Pulsar 180F को ABS फीचर से अपडेट किया गया है। इसके चलते अब यह पहले से ज्यादा सेफ हो गई है।

क्या है इसकी नई कीमत

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद डॉमिनर के ABS वैरिएंट की कीमत अब दिल्‍ली में 1,58,275 रुपए (एक्‍सशोरूम) हो गई है जबकि नॉन-एबीएस वर्जन की कीमत 1,42,113 रुपए हो गई है। बजाज ने पल्सर एनएस 200 की कीमत 1,700 रुपए तक बढ़ा दी है और अब इसके नॉन-एबीएस वेरिएंट के लिए 98,714 रुपए और एबीएस वर्ज़न के लिए 1,10,714 रुपए की कीमत चुकानी होगी।

बजाज क्रूजर की बात करें तो कंपनी ने एवेंजर 220 के दाम 1,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं और अब इसकी कीमत 94,464 रुपए हो गई है। इसके साथ ही अवेंजर 180 की कीमत 1,100 रुपए तक बढ़ी है जिससे अब कीमत 84,346 रुपए हो गई है।

बजाज की एंट्री-लेवल बाइक V12 की कीमत में कोई इज़ाफा नहीं हुआ है लेकिन इसके दमदार वर्जन V15 की कीमत 1,000 बढ़ाई गई है जिससे नई कीमत 65,178 रुपए हो गई है। कंपनी ने हालिया अपडेटेड बाइक डिस्कवर 125 की कीमत में भी इज़ाफा किया है और अब बाइक 53,171 रुपए की मिलेगी। इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 1,000 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 55,994 रुपए हो गई है।

जानिए अब ITR फाइल करने पर आसानी से मिलेगा लोन, साथ ही घर खरीदने में भी मिलेगी मदद…

वहीं दूसरी ओर बजाज की नई Pulsar 150 Neon ABS की कीमत 68250 रुपये हो गई है, जो नॉन-ABS मॉडल के मामले में 65248 रुपये है। पहले से यह अब यह लगभग 3000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं पल्सर 180F को अब 94790 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके नॉन-ABS मॉडल की कीमत 87251 रुपये है। यानी इस पल्सर के लिए 7500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। जाहिर है कंपनी ने बाइक्स के मॉडलों में काफी बदलाव किए है और इसके साथ ही इसकी कीमतों में भी इजाफा किया है।

LIVE TV