बहराइच: मासूम की गाला रेत कर हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

बहराइच में एक आठ साल के मासूम बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार की देर रात हुई वारदात के बाद बच्चे का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी पर एसपी प्रशांत वर्मा ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली।

मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। मामले की जांच के लिए पुलिस की तीन टीमे गठित की गई है। थाना कोतवाली नानपारा परसा निवासी किशुन पुत्र मिलन के आठ साल के विवेक का शव उन्हीं के खेत में भट्ठे के पास पड़ा मिला।

बृहस्पतिवार की रात गांव वालों की सूचना पर बच्चे के शव की शिनाख्त की गई। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस अधीक्षक ने रात में ही मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक़ बच्चे की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई है। वहीं उसके सर के ऊपर भी चोट के निशान मिले हैं, जिसके। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि घटना काफी गंभीर है। पुलिस टीम जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी। घटना के बाद गाँव भर में तनाव के चलते एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

LIVE TV