बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ा टाइगर, पहले ही दिन दे दी ‘पद्मावत’ को मात
मुंबई। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की फिल्म ‘बागी 2’ बीते दिन (इस शुक्रवार) ही रिलीज हुई है। पहले दिन ही बागी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लास्ट कर दिया है। तीन महीनों जो कोई नहीं कर पाया वो इसने कर दिखाया है। बागी 2 ने पद्मावत को पछाड़ दिया है।
ओपनिंग कलेक्शन के मामले में अबतक पद्मावत पहले नम्बर पर थी जिसके बाद ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘पैडमैन’ का नम्बर था। लेकिन बागी 2 ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन सभी आकड़े और रिकॉर्ड बदल दिए हैं।
‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ की कमाई की है जो कि पद्मावत से ज्यादा है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ‘फॉक्स स्टार स्टूडियो’ की आखिरी फिल्मों की कमाई के मुकाबले इसके कहीं गुना ज्यादा कमाई की है। जॉली एलएलबी 2 के मुकाबले 65% और जुड़वा के मुकाबले 25% ज्यादा कमाए हैं।
यह भी पढ़ें: जिंदगी के हर मोड़ पर अपनों ने दिया मीना कुमारी को दर्द
अहमद खान द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, दिशा पाटनी, प्रतीक बब्बर, मनोज बाजपेयी, रणदीप हूडा, दीपक डोबरियाल लीड रोल में हैं। वहीं फिल्म के गाने ‘एक दो तीन’ में जैकलीन फर्नांडीस का स्पेशल अपीयरेंस है।
यह फिल्म 2016 में आई ‘बागी’ का सीक्वल है। इस पार्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने श्रद्धा कपूर को रीप्लेस किया है। बागी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी।
#Baaghi2 sets the BO on 🔥🔥🔥… Takes a FANTABULOUS, EARTH SHATTERING START… Emerges the BIGGEST OPENER of 2018 [so far], surpassing Previews + Day 1 biz of #Padmaavat… Fri ₹ 25.10 cr. India biz… The numbers are an EYE-OPENER!
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2018
#Baaghi2 Set For Highest Opening Day Of 2018 https://t.co/RIPjUTwKfI
— Box Office India (@Box_Off_India) March 30, 2018
#Baaghi2 Has Phenomenal First Day https://t.co/0rCzm2pKPw
— Box Office India (@Box_Off_India) March 31, 2018
#Baaghi2 takes a zabardast start at the Indian BO… Expected to have a MASSIVE Day 1… In UAE-GCC, it has opened HIGHER than Fox Star Studios’ major releases #JollyLLB2 [65% higher] and #Judwaa2 [25% higher]… #Baaghi2 UAE + GCC Thu $ 325k [₹ 2.11 cr].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018
And the first quarter concludes… 2018 has indeed started on a FANTASTIC NOTE… Await #Baaghi2 Day 1 biz… It’s a MONSTROUS START! https://t.co/KP0YzjXpUV
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2018