जिंदगी के हर मोड़ पर अपनों ने दिया मीना कुमारी को दर्द
मुंबई। बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी की आज पुण्यतिथि है। 31 मार्च 1972 ही वो तारीख है जब मीना कुमारी ने हमेशा के लिए अपने गमों को समेटते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया था। मीना का गमों से गहरा नाता था।
मीना की फिल्मों की कहानी और किरदार ही नहीं उनकी असल जिंदगी भी गम से सराबोर थी। मीना का जन्म 1 अगस्त, 1932 को मुंबई के दादर में हुआ था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। मीना का गमों से पुराना नाता था।
मीना का जब जनम हुआ था तब उनके पिता को बिल्कुल भी खुशी नहीं हुई थी। वो चाहते थे कि उन्हें लड़का हो इसलिए वह उन्हें अनाथ आश्रम छोड़ आए थे। हालांकि मां के रोने-पीटने की वजह से उनके पिता मीना को वापस घर ले आए थे। मीना ने 4 साल की कच्ची उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।
जब वह बड़ी हुईं तब भी गमों ने उनका दामन कभी नहीं छोड़ा। प्यार के मामले में मीना हमेशा मात खाती रहीं। उनका वैवाहिक जीवन भी अच्छा नहीं रहा था। उन्हें तीन तलाक और हलाला के दर्द को झेलना पड़ा था जिसने उन्हें अंदर ही अंदर तोड़ दिया था।
मीना कुमार का निकाह डायरेक्टर कमाल अमरोही से हुई थी। उनके करीबी के मुताबिक, एक रोज़ दोनों के बीच हुई अनबन की वजह से अमरोही ने उन्हें तलाक दे दिया था।
कुछ वक्त बाद अमरोही को उनकी गलती का एहसास हुआ और उनके मन में मीना से दोबारा निकाह करने की तलब जागी। इस वजह से मीना कुमारी को हलाला करना पड़ा। तब कमाल अमरोही ने मीना कुमारी का निकाह अपने दोस्त अमान उल्ला खान (जीनत अमान के पिता) से करवाया।
हलाला के अंर्तगत निकाह के बाद मीना को अमान के साथ हम बिस्तर होना पड़ा। इसके बाद इद्दत यानी मासिक आने के बाद उन्होंने अमान से तीन तलाक लेकर पुराने शौहर कमाल अमरोही से दोबारा निकाह पढ़ा।
यह भी पढ़ें: कभी सलमान ने किया था लॉन्च, अब कटरीना की बहन के साथ करेंगे रोमांस
खबरों के मुताबिक, इस पर मीना कुमारी ने लिखा था कि ‘जब मुझे धर्म के नाम पर, अपने जिस्म को, किसी दूसरे मर्द को भी सौंपना पड़ा, तो फिर मुझमें और वैश्या में क्या फर्क रहा?’
इतना ही नहीं उन्हें दर्द देने वालों की लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम भी शामिल है। ऐसा कहा जाता है कि अमरोही से अलग होने के बाद मीना की नजदीकियां धर्मेंद्र से बढ़ी थीं लेकिन उन्होंने मीने के स्टारडम का फायदा उठाया अपना करियर बनाकर उन्हें अकेला छोड़ दिया।
मीना कुमारी की सांसो ने महज 39 साल की उम्र में ही उनका साथ छोड़ दिया था। कहीं न कहीं उनके गम ही थे जिन्होंने उन्हें अंदर से खोखला कर दिया था।